चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में पहले 5जी स्मार्टफोन रियलमी X50 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसकी पहली सेल आज (24 फरवरी) शाम 6pm बजे से शुरू होगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर मोस ग्रीन और रस्ट रेड में उपलब्ध है। कंपनी ने इवेंट में रियलमी लिंक ऐप के बारे में बताया जो स्मार्ट हब का काम करेगा। इस ऐप से स्मार्ट स्क्रीन, वॉच, स्पीकर्स समेत स्मार्ट ईयरफोन भी कंट्रोल किए जा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी, जिसे खासतौर से भारतीयों के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है।
रियलमी X50 प्रो 5G की वैरिएंट, कीमत और फीचर्स
रियलमी X50 प्रो 5G: वैरिएंट वाइस कीमत
6GB रैम + 128GB स्टोरेज 37999 रु. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज 39999 रु. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज 44999 रु. रियलमी X50 प्रो 5G: फीचर्स
- रियलमी एक्स50 प्रो को दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें लो सेचुरेशन कलर का इस्तेमाल किया गया है। फोन मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में अवेलेबल है।
- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। इसका ऑनटूटू स्कोर करीब 6 लाख है, यानी यह अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। यह स्नैपड्रैगन 855+ से 25% ज्यादा एफिशिएंट है।
- फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दो पंच होल कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर हैं। यह स्मार्टफोन 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा नाइटस्केप मोड मिलेगा।
- फोन वाई-फाई 6 सपोर्ट करेगा। इसमें UFS3.0 स्टोरेज मिलेगा। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4200 एमएएच बैटरी मिलेगा वहीं बॉक्स में 65 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज करेगा।
- फोन रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें डुअल म्यूजिक मोड मिलेगा, जिसकी बदौलत इसमें एक साथ वायर्ड हेडफोन और ब्लूटूथ हेडफोन पर गाने सुन सकेंगे
रियलमी X50 प्रो 5G:बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच डिस्प्ले टाइप सुपर एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 रैम 6 जीबी/ 8जीबी/ 12जीबी स्टोरेज 128 जीबी/ 256 जीबी रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी)+12MP(टेलीफोटो)+8MP(वाइड0-एंगल)+2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 32MP+8MP(वाइड-एंगल) बैटरी 4200mAh सपोर्ट 65W फास्ट चार्जर